IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कब से, किस चैनल पर आएगा लाइव, क्या करनी होगी नींद खराब, Full Schedule

cropped-india-cricket-team-241616949-16x9_0.jpg

नई दिल्ली. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का इंतजार खत्म होने को है. इस बहुतप्रतीक्षित सीरीज की शुरुआत तीन दिन बाद होने जा रही है. सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पिंक टेस्ट (डे-नाइट) मैच खेला जाएगा. जिस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर तक एशेज से बड़ी मानने लगे हों, उसे देखने की चाहत हर क्रिकेट फैन को होना स्वाभावितक है. आइए जानते हैं कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नाम से होने वाली इस टेस्ट सीरीज को लाइव किस चैनल पर देखा जा सकता है. ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है. मैच कितने बजे शुरू होंगे और क्या इसे देखने के लिए नींद खराब करनी होगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जाना है. इस मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं होंगे. जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे. शुभमन गिल को भी चोट लगी हुई है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह पूरी ताकत के साथ इस मुकाबले में उतरेगी. उसके सभी खिलाड़ी फिट हैं. हालांकि, उनकी फॉर्म पर सवाल हैं क्योंकि पाकिस्तान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल
मैच स्थान तारीख
पहला टेस्टपर्थ22 नवंबर से
दूसरा टेस्ट (डे-नाइट)एडिलेड6 दिसंबर से
तीसरा टेस्टब्रिस्बेन14 दिसंबर से
चौथा टेस्टमेलनर्ब26 दिसंबर से
पांचवां टेस्टसिडनी3 जनवरी से
TIME TABLE

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. यह 1991-92 के बाद पहला मौका है, जब दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली 2 टेस्ट सीरीज जीती हैं. ऐसे में भारतीय फैंस उससे जीत की हैट्रिक की उम्मीद लगा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भारतीय विजयरथ को रोकने की होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *