पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप? फैन ने सूर्यकुमार यादव से पूछा ऐसा सवाल; दिया दिलचस्प जवाब

सूर्यकुमार यादव- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAMसूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीकी दौरे पर चार टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं और सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय टीम ने पहला मुकाबला धमाकेदार अंदाज में 61 रनों से जीता था। इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम ने वापसी करते हुए दूसरा मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेना चाहेगी। मैच से इतर जब सूर्यकुमार यादव बाहर घूम रहे थे। तब एक पाकिस्तानी फैंस ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के पाकिस्तान ना आने पर सवाल पर पूछा। 

सूर्या ने दिया शानदार जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

BCCI ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है। आईसीसी ने इस फैसले के बारे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अवगत कर दिया है। अब इसके बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पेंच फंस गया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाया जा सकता है, क्योंकि भारतीय टीम के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का होना मुश्किल लग रहा है। वहीं पीसीबी हाइब्रिड मॉडल से इनकार कर रहा है। ऐसे में अब अगर बड़ा कदम उठाते हुए पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी का बाहिष्कार करता है, तो साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के सामने अभी से टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मिलेगी घातक पिच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *