
एजेंसी/लंदन: पहलगाम आतंकी हमले में निहत्थे पर्यटकों की बेरहमी से की गई हत्या को लेकर पूरी दुनिया में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। लंदन में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पाकिस्तान उच्चायोग के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 मार्च को हुए बर्बर आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारतीय समुदाय के लोग जब आतंकी बर्बरता के खिलाफ विरोध जता रहा थे, इस दौरान पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी भी वहां आ गए भारतीयों को रोकने की कोशिश की, जिससे वहां तनाव पैदा हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पाकिस्तान को दिखाया आईना
भारतीय समुदाय के लोग झंडे, बैनर और तख्तियां लेकर आए थे। प्रदर्शनकारियों ने निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी अपने हाथ में कार्ड पकड़े हुए थे, जिस पर लिखा था- ‘आई एम हिंदू (मैं हिंदू हूं)।’ पहलगाम हमले में बचे लोगों ने बताया था कि आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों से उनके नाम पूछकर और पहचान देखकर उन्हें गोली मारी थी।
पाकिस्तान को दिखाया आईना
भारतीय समुदाय के लोग झंडे, बैनर और तख्तियां लेकर आए थे। प्रदर्शनकारियों ने निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए। प्रदर्शनकारी अपने हाथ में कार्ड पकड़े हुए थे, जिस पर लिखा था- ‘आई एम हिंदू (मैं हिंदू हूं)।’ पहलगाम हमले में बचे लोगों ने बताया था कि आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों से उनके नाम पूछकर और पहचान देखकर उन्हें गोली मारी थी।
पाकिस्तानियों के साथ तनाव
भारतीय समुदाय के लोग जब पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान पाकिस्तान समर्थक अराजक तत्व वहां पहुंच गए और भारतीयों के प्रदर्शन को बाधा पहुंचाने की कोशिश की। पाकिस्तानी अराजकतत्व प्रदर्शनकारियों के सामने आ गए और भारत के खिलाफ उकसावे वाले नारे लगाने लगे। इसके बाद लंदन पुलिस ने पहुंचकर बीच बचाव किया।

यह भी पढ़े : परकोटे में बड़ी चौपड़ पर एक बार फिर एकत्रित हुए मुसलमान,हिंदू विधायक का कर रहे थे विरोध,पुलिस ने खदेड़ा
