Home / खेल / जीतकर भी अंक तालिका में टॉप पर नहीं पहुंची गुजरात, इस टीम को बिना हारे हुआ नुकसान

जीतकर भी अंक तालिका में टॉप पर नहीं पहुंची गुजरात, इस टीम को बिना हारे हुआ नुकसान

IPL 2025 गुजरात की टीम ने हैदराबाद को हराने में कामयाबी हासिल कर ली है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को उम्मीद रही होगी कि वे इस मैच को जीतकर टॉप पर पहुंच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। मुंबई की टीम अभी भी नंबर वन है। इस बीच इतना जरूर हुआ है कि जिस टीम ने अपने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं और उसके बाद मैच भी नहीं खेला, उसे बिना वजह नीचे जाना पड़ा है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुंबई अंक तालिका में टॉप पर, गुजरात दूसरे नंबर पर पहुंची

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले के बाद अगर इस वक्त अंक तालिका पर नजर डालें तो हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम टॉप पर कब्जा जमाए हुए बैठी है। मुंबई ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और इसमें से उसे 7 में जीत मिली है। छह मैच तो टीम लगातार यानी बैक टू बैक जीतकर यहां तक पहुंची है। टीम के पास 14 अंक हैं। इस बीच गुजरात ने भी 11 मैच खेलकर उसमें से सात जीत लिए हैं और उसके भी 14 अंक हो गए हैं। लेकिन इसके बाद भी वो नंबर वन नहीं बन पाई। इसकी वजह नेट रन रेट है। मुंबई का नेट रन इस वक्त 1.274 का है, वहीं गुजरात का 0.867 का है। 

बेंगलुरु को तीसरे नंबर पर जाना पड़ा

रजत पाटीदार की कप्तानी वाली बेंगलुरु को जरूर यहां पर थोड़ा सा नुकसान हुआ है। बेंगलुरु ने भी 10 मैच खेलकर सात जीते हैं और उसके भी 14 अंक हैं, लेकिन आरसीब का नेट रन रेट काम है, इसलिए उसे नीचे आना पड़ा है, टीम अब दूसरे से तीसरे नंबर पर चली गई है। हालांकि इसके बाद भी उसकी टॉप 4 में जगह बनी हुई है। पंजाब की टीम के 13 अंक हैं, अब वे एक स्थान नीचे जाना पड़ा है, यानी टीम अब तीसरे से चौथे नंबर पर चली गई है। इस बीच बाकी अंक तालिका करीब करीब वैसी ही है। 

चेन्नई और राजस्थान की टीम हो चुकी हैं प्लेऑफ की रेस से बाहर

अब तक दस में से केवल दो ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई हैं। पहली टीम चेन्नई बनी थी, इसके बाद गुरुवार को राजस्थान भी बाहर हो चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी आधिकारिक रूप से बाहर तो नहीं हुई है, लेकिन उसकी आखिरी सांसें चल रही हैं, जो कभी भी साथ छोड़ सकती हैं। अब तक इस साल के आईपीएल में 51 मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन तस्वीर साफ नहीं है कि कौन सी चार टीमें अपनी जगह प्लेऑफ में बनाएंगी। इसके लिए टीमों के बीच रस्साकशी जारी है। आने वाले मैच आठ टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम होंगे, लेकिन माना जा रहा है कि असली मुकाबला तो टॉप 5 टीमों के बीच ही होगा। 

यह भी पढ़ें : IPL 2025: बीच मैदान कुलदीप ने अचानक क्यों जड़ दिया Rinku Singh को चांटा, दो बार मारा थप्पड़ !

Tagged:

Social Icons