Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12वीं बार लाल किले की प्राचीर से धवजारोहण कर देश को संबोधित किया। इस साल पीएम मोदी ने करीब 103 मिनट लंबा भाषण दिया, जो कि इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया सबसे लंबा भाषण है। पिछले साल भी पीएम मोदी ने 98 मिनट का भाषण देकर रिकॉर्ड बनाया मगर इस बार उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
प्रधानमंत्री मंत्री ने सेना के शौर्य, देश विरोधियों, टैरिफ,GST पर अपना वक्तव्य दिया ।
इसके साथ ही भाषा, नक्सलवाद, मोटापा, मिशन सुदर्शन,किसान, डेयरी, राष्ट्रीय विकास देश की वर्तमान परिस्थितियों पर विचार सांझा किए।
• प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में 86 मिनट का भाषण देकर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल लाल नेहरू का रिकॉर्ड तोड़ा था।
• चाचा नेहरू ने 15 अगस्त 1947 में 72 मिनट तक भाषण दिया था।
12 बार लाल क़िले पर फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर सबसे अधिक बार तिंरगा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों में नरेंद्र मोदी अभी तीसरे स्थान पर हैं।
अभी तक भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाम 17 बार ध्वजरोहन का रिकॉर्ड है। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम है, जिन्होंने 16 बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।
ध्वजारोहण में पीछे मगर भाषण में इंदिरा से आगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने आज 12वीं बार लाल क़िले से राष्ट्र को संबोधित करने के साथ पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकार्ड तोड़ दिया। ऐसे में मोदी जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर आ गए, जिन्होंने लगातार 17 स्वतंत्रता दिवस भाषण दिए थे।
• इंदिरा गांधी जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री पद पर रही, इस कारण वो सिर्फ़ 11 बार ही लगातार ध्वजारोहण और भाषण दे सकी।
• इसके बाद पुनः जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक पीएम पद पर रहीं।
• यदि निरंतरता की दृष्टि से देखें तो लाल क़िले पर भाषण देने और झंडा फहराने वाले PM मोदी दूसरे प्रधानमंत्री बन चुके हैं।
हमें अपनी भाषाओं को और विकसित करना चाहिए – पीएम मोदी
हमारी भाषाएं जितनी विकसित होगी तो हमारे ज्ञान में उतनी ही वृद्धि होगी. हमें अपनी सभी भाषाओं पर गर्व होना चाहिए. हमें भाषाओं को और आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए.