News Store Fact Check : योगी आदित्यनाथ के फर्जी ’एक्स’ पोस्ट का स्क्रीनशॉट सांप्रदायिक दावे के साथ सोशल मीडिया पर किया गया शेयर

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (साजन कुमार/प्रत्यूष रंजन पीटीआई फैक्ट चेक) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। कथित स्क्रीनशॉट में लिखा है, “बंटोगे तो कश्मीर की तरह कटोगे! एक रहोगे तो गुजरात की तरह काटोगे! अब तय कर लो कटना है! या फिर काटना है!” महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के दौरान इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि यह बयान योगी आदित्याथ ने दिया है। 

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड निकला। डेस्क ने अपनी जांच में पाया कि हालिया चुनावी रैलियों के दौरान योगी आदित्यनाथ ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ समेत कई बीजेपी नेता अपनी रैलियों में ‘बंटोगे तो कटोगे’ और ‘एक हैं तो नेक हैं, एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे लगा रहे हैं, लेकिन वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा नारा अब तक किसी रैली में नहीं लगाया गया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फर्जी निकला।

दावा :

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर एक यूजर ने 14 नवंबर को वायरल स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “बाबा तो हर बाल पर छक्का मार के भारत द्रोहियों का लंका दहन कर रहे हैं।” पोस्ट का लिंक, आर्काइव लिंक और स्क्रीनशॉट यहां देखें।

पड़ताल :

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए डेस्क ने सबसे पहले वायरल स्क्रीनशॉट को ध्यान से देखा। स्क्रीनशॉट में दी गई जानकारी के मुताबिक, यह पोस्ट कथित तौर पर 12 नवंबर को सुबह 11:28 बजे की गई थी। इसी जानकारी के आधार पर डेस्क ने योगी आदित्यनाथ के ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल को स्कैन किया। हमें उनके अकाउंट पर ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली। 

पुष्टि करने के लिए डेस्क ने संबंधित कीवर्ड को एडवांस टूल की मदद से भी सर्च किया, लेकिन हमें उनके अकाउंट पर ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली।

डेस्क ने सोशल मीडिया एनालिटिक्स वेबसाइट सोशल ब्लेड पर भी योगी आदित्यनाथ के अकाउंट की गतिविधि की जांच की। पता चला कि हाल के दिनों में उनके अकाउंट से कोई भी पोस्ट डिलीट नहीं किया गया है। स्क्रीनशॉट यहां देखें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे “बंटेगे तो कटेंगे” नारे का जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक अपनी रैलियों में कर चुके हैं। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी भाजपा नेता इस नारे का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, योगी आदित्यनाथ के हालिया भाषणों और बयानों की जांच के दौरान वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किए गए नारे में इस कथित टिप्पणी का कोई जिक्र नहीं मिला। पूरी रिपोर्ट यहांयहां और यहां क्लिक कर पढ़ें।

हमारी अब तक की जांच से यह साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट एडिटेड है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर ऐसा कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है।

दावा

बाबा तो हर बाल पर छक्का मार के भारत द्रोहियों का लंका दहन कर रहे हैं।

तथ्य

पीटीआई फैक्ट चेक की जांच में वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड और इसके साथ किया जा रहा दावा फर्जी निकला।

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट एडिटेड है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर ऐसा कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है।

READ THIS : UP: गोद लिए बेटे से थे अवैध संबंध, पति की काटी थी गर्दन…बच्चों से कहा मुंह खोला तो मरवा दूंगी, दोनों गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *