महाराष्ट्र चुनाव: अजित पवार, आरएसएस प्रमुख भागवत शुरुआती मतदाताओं में शामिल

मुंबई: 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हो रहे मतदान में सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों में शामिल थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने पुणे जिले के बारामती क्षेत्र के काटेवाडी में अपना वोट डाला।

उपमुख्यमंत्री का मुकाबला बारामती विधानसभा सीट पर उनके भतीजे और राकांपा (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार से है।

अजित पवार ने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि बारामती के लोग मेरे साथ खड़े होंगे और मैं बड़ी बढ़त के साथ सीट जीतूंगा।’’

युगेन्द्र पवार ने भी अपने माता-पिता के साथ बारामती में वोट डाला।

अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले और राकांपा (एसपी) नेता सुप्रिया सुले के कथित ‘वॉयस नोट’ चलाकर आरोप लगाया कि राज्य चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन को भुनाने की कोशिश की जा रही है। भाजपा ने दावा किया कि इससे स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने पर गंभीर सवाल उठता है।

इस बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा कि आरोपों की सच्चाई जानने के लिए जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समाचार देख रहा था। मैं पटोले को कई वर्षों से जानता हूं। मैं उनकी आवाज पहचान सकता हूं। फिर भी मैं आवाज के बारे में सही से नहीं बता सकता, क्योंकि ऐसे लोग हैं जो दूसरों की आवाज की नकल कर सकते हैं।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लेकिन जहां तक ​​मौजूदा ‘ऑडियो नोट’ में आवाज का सवाल है, यह सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज है।’’ उन्होंने कहा कि इसकी जांच होगी और सच्चाई सामने आएगी।

लोकसभा सदस्य सुले और उनकी बेटी ने भी बारामती में वोट डाला।

सुले ने पत्रकारों से बातचीत में अपने खिलाफ भाजपा के आरोपों को खारिज किया।

उन्होंने कहा, ‘‘कल भाजपा ने भी पांच सवाल पूछे थे। उनके आरोपों पर मेरा जवाब ‘नहीं’ है। उस ‘ऑडियो क्लिप’ में मेरी आवाज नहीं है। कोई भी जांच कर सकता है। मेरा इस मामले से कोई संबंध नहीं है।’’

सुले ने कहा कि वह भाजपा के सभी आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

युगेन्द्र पवार ने भी अपनी बुआ सुले के खिलाफ लगे आरोपों को ‘‘निराधार और झूठा’’ बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि मुझे बारामती के लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मिलेगा।’’

आरएसएस प्रमुख भागवत ने सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के तुरंत बाद नागपुर के महल क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

वोट डालने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख ने पत्रकारों से कहा कि लोकतंत्र में मतदान प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और उन्होंने मतदाताओं से मुद्दों पर वोट करने तथा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी चुनाव होता है, मैं सबसे पहले सुबह वोट डालता हूं और फिर अन्य काम करता हूं।’’

भागवत ने कहा कि वह उत्तराखंड में थे, लेकिन अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर मंगलवार को मतदान करने नागपुर आ गए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आज ही निकल जाऊंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मतदान एक कर्तव्य है जिसे मतदाताओं को निभाना चाहिए।’’

मुंबई में भाजपा नगर प्रमुख आशीष शेलार और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक शुरुआती मतदान करने वालों में शामिल थे।

महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने मुंबई के राजभवन क्लब मतदान केन्द्र में अपना वोट डाला। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास, पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, हिंदी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, राजकुमार राव समेत अन्य शख्सियतों ने अपने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

कांग्रेस नेता अमित देशमुख ने लातूर में मतदान किया।

मुंबई के कई निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लग गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *