Home / राजस्थान / डॉ. मनमोहन खींची को यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान में निदेशक का पद संभाला ।

डॉ. मनमोहन खींची को यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान में निदेशक का पद संभाला ।

जयपुर। यूनानी चिकित्सा विभाग में डॉ. मनमोहन खींची को निदेशक के पद पर नियुक्त किया हैं। डॉ. मनमोहन खींची ने मीडिया से कहा कि राजस्थान के सभी नागरिकों को बेहतर चिकित्सा मिले इसके लिए वह निरतंर कार्य करेंगे।
इसके साथ ही राजस्थान में यूनानी चिकित्सा पद्धति व औषधालय में सभी सुविधाएं नागरिकों को मिले यह सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब हैं डॉ. मनमोहन खींची गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं इसके साथ ही शासन सचिवालय में कई वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं । कोविड आपदा में जनसेवा के लिए इन्हें राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मनमोहन खींची का स्वागत करते लोग
Tagged:

Social Icons