Home / राजस्थान / युवा नेता गौरव सिंह चपराना के जन्मदिन महोत्सव में उमड़ा जन सैलाब,250 पौंड का काटा केक

युवा नेता गौरव सिंह चपराना के जन्मदिन महोत्सव में उमड़ा जन सैलाब,250 पौंड का काटा केक

जयपुर । राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष व सिविल लाइंस मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव चपराना ने 17 दिसंबर को अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम और विशाल वाहन रैली काफिले के साथ मनाया ।जानकारी के लिए आपको बता दें कि गौरव की पहचान जनता में एक समाजसेवी के रूप में है, जो 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर रहते हैं | इसी का परिणाम था कि जन्मदिन पर हजारों की संख्या में महिला, पुरुष ,बच्चे और बुजुर्ग भी जन्मदिन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद देने पहुंचे । यहाँ तक राजस्थान में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म भी अपना आशीर्वाद देने आए । समारोह में पहुंचे लोगों ने कहा कि गौरव सिंह चपराना सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में एक बड़े चेहरे के रूप में नजर आ रहे हैं |

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

 देव दर्शन व सेवा करके मनाया जन्मदिन

गौरव चपराना ने चौड़े रास्ते में विराजमान बाबा ताड़केश्वर, पेट्रोल पम्प वाले बालाजी,भगवान देव नारायण के पूजा अर्चना की उसके बाद एसएमएस अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए तथा पिंजरापोल गौशाला में गायों की पूजा अर्चना की व चारा खिलाया ।गौरव ने कहा कि यदि मुझे सबसे ज़्यादा आनंद की अनुभूति होती है तो वो सिर्फ़ प्राणियों की सेवा करने से होती है ।

समर्थको ने विशाल वाहन रैली निकाली

चपराना जन्मदिन के अवसर पर श्याम नगर से सिविल लाइंस तक समर्थकों और चाहने वालो ने विशाल रैली निकाली,जानकारी अनुसार आपको बता दे कि 210 के लगभग वाहनो का क़ाफ़िला रैली में थे ।सबसे अच्छी बात ये रही कि वाहन रैली में अन्य वाहनो को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा,ट्रैफिक व्यवस्थाएं सुगम रही ।उनके चाहने वालो ने आतिशबाजी करते हुए उनके दीर्घायु की कामना की।

शाम को हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिविल लाइन के एसबी गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कराया हुआ जिसमे राजस्थान की संस्कृति को दर्शाया गया व राजस्थानी लोकगीतों व कालबेलिया नाच प्रस्तुत किया गया ।

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से बंधा समा

गौरव सिंह के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर कॉमेडी के लिए अपनी पहचान रखने वाले दीपक राजस्थानी और लवेश,अर्चना ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोहा ।सेलिब्रिटी लवेश गुर्जर ने कहा कि यदि राजस्थान में सचिन पायलट के बाद कोई गुर्जर युवा दिलों पर राज करता है तो वो है गौरव सिंह चपराना है ।

दिग्गजों ने दी जन्मदिन की बधाई

राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, गंगापुर सिटी से मानसिंह जी गुर्जर, प्रदेश प्रवक्ता आंचल अवाना,पूर्व मंत्री राजस्थान सरकार अरुण चतुर्वेदी और मांडल से विधायक उदयलाल भडाना व पूर्व मंत्री और राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालू लाल गुर्जर आदि लोगो ने जन्मदिन की शुभकामनाएँ प्रेषित की ।

Tagged:

Social Icons