Emerging Teams Asia Cup: भारत-पाकिस्तान में हो सकता है फाइनल, जानिए पूरी गणित

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भिड़ सकती हैं. दोनों टीमों ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. दोनों अलग अलग ग्रुप में हैं. ऐसे में दोनों टीमें अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में टकरा सकती हैं. तिलक वर्मा की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है जहां उसका सामना अफगानिस्तान से होगा. वहीं पाकिस्तान ने तीन में से 2 मैच जीतकर अंतिम चार का टिकट कटाया है जहां उसकी टक्कर श्रीलंका से होगी.

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में एक बार भिड़ चुकी हैं. लीग स्टेज पर दोनों का आमना सामना हुआ था जहां भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. अब दोनों का सामना फाइनल में हो सकता है. इसकी पूरी संभावना है. टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हरा देती है और पाकिस्तान उधर श्रीलंका को मात दे देता है तो फिर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल भिड़ंत होगी.

 

27 साल बाद टेस्ट इतिहास मे बने 800+ रन,तोड़ दिए सारे रिकार्ड

जीवन में सफल होना है तो Sachin Pilot जैसा धैर्य और सहन शक्ति रखनी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *