Home / Blog / हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने प्रारम्भ किया एडमिशन का दूसरा चरण,वंचित विद्यार्थियों को मिलेगा सुनहरा अवसर

हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने प्रारम्भ किया एडमिशन का दूसरा चरण,वंचित विद्यार्थियों को मिलेगा सुनहरा अवसर

जयपुर | हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (HJU), जयपुर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण की घोषणा की है। कुलपति प्रो. सुधी राजीव के नेतृत्व में यह निर्णय उन विद्यार्थियों के हित में लिया गया है, जो किसी कारणवश पहले चरण में आवेदन नहीं कर सके थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुधी राजीव ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि कोई भी योग्य और इच्छुक विद्यार्थी पत्रकारिता शिक्षा से वंचित न रहे। दूसरा चरण इसी भावना के तहत प्रारंभ किया गया है।”

नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित नया परिसर

राजस्थान के अग्रणी मीडिया शिक्षण संस्थान के रूप में एचजेयू लगातार नए मानदंड स्थापित कर रहा है। नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित नया परिसर  जिसमें अत्याधुनिक न्यूज़रूम, मीडिया लैब, डिजिटल स्टूडियो, पुस्तकालय और स्मार्ट क्लासरूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं,विद्यार्थियों को व्यावहारिक और गुणवत्तापूर्ण मीडिया शिक्षा देने के लिए तैयार है।

ऐसे कर सकते है आवेदन 

बीए, एमए, पीजी डिप्लोमा और पीएचडी जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hju.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पत्रकारिता में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह दूसरा चरण एक सुनहरा अवसर है, जहां उन्हें सिर्फ शिक्षा ही नहीं, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, विश्लेषणात्मक सोच और व्यावहारिक प्रशिक्षण का समृद्ध अनुभव मिलेगा।

ऐसे ही ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहिए न्यूज़ स्टोर

Social Icons