Home / खेल / ‘एक विराट युग का अंत हुआ’,कोहली के संन्यास के बाद प्रशंसक हुए भावुक,देखिए क्रिकेटरों ने क्या कहा

‘एक विराट युग का अंत हुआ’,कोहली के संन्यास के बाद प्रशंसक हुए भावुक,देखिए क्रिकेटरों ने क्या कहा

नई दिल्ली: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद अचानक विराट कोहली ने भी टेस्ट छोड़ने का फैसला कर लिया। टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास को ‘एक युग का अंत’ करार देते हुए क्रिकेट समुदाय ने इस महान बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे हैं। 36 वर्ष के कोहली ने 123 मैचों में 46 . 85 की औसत से 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह टी20 क्रिकेट से पहले ही विदा ले चुके हैं। बीसीसीआई, आईसीसी चेयरमैन जय शाह से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर तक की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारत के सबसे सफल कप्‍तान

विराट कोहली ने 2014 से 2022 तक भारतीय टेस्‍ट टीम का नेतृत्‍व किया। 36 साल के कोहली ने फिर कप्‍तानी रोहित शर्मा को सौंपी, जिन्‍होंने पिछले सप्‍ताह टेस्‍ट प्रारूप से संन्‍यास लिया था। कोहली ने 68 टेस्‍ट में भारत की कप्‍तानी करके 40 मैचों में जीत दिलाई। कोहली की कप्‍तानी में भारत ने पहली वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसे न्‍यूजीलैंड से शिकस्‍त मिली थी।

इंस्टाग्राम की इस पोस्ट के साथ ऐलान अंत में लिखा #269

269 का क्‍या है मतलब

दरअसल, 36 साल के विराट कोहली का टेस्‍ट कैप नंबर 269 है। 2011 में जब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ कोहली ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया तो वो 269वें भारतीय टेस्‍ट क्रिकेटर बने थे। बता दें कि खबर लिखे जाने तक टेस्‍ट प्रारूप में 316 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। नितीश कुमार रेड्डी टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले 316वें भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में मौका मिला था।

बता दें कि कोहली के साथ-साथ प्रवीण कुमार और अभिनव मुकुंद को भी टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका मिला था। प्रवीण कुमार को सबसे पहले टेस्‍ट कैप सौंपी गई और इसलिए वह 268वें भारतीय टेस्‍ट खिलाड़ी बने। फिर विराट कोहली को टेस्‍ट कैप मिली और वो 269वें भारतीय क्रिकेटर बने। अभिनव मुकुंद टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले 270वें भारतीय क्रिकेटर बने।

यह भी पढ़े : KKR vs RR: आज कोलकाता में बनेगा नया इतिहास? धाकड़ ऑलराउंडर बड़ा कारनामा करने से सिर्फ 11 रन दूर

Virat Kohli के टेस्ट संन्यास पर पत्नी अनुष्का शर्मा का पहला रिएक्शन, बोलीं- ‘वो आंसू याद रहेंगे

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनके कोहली के टेस्ट क्रिकेट सफर की इनसाइड डिटेल्स बताई है और लिखा है- वे रिकॉर्ड और माइलस्टोन के बारे में बात करेंगे। लेकिन मुझे वो आंसू याद आएंगे जो संघर्ष के दिनों में किसी ने नहीं देखे। आपने खेल के इस प्रारूप को अटूट प्यार दिया है। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया है, हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े समझदार और विनम्र होकर लौटे।

लंदन रवाना हुए विराट

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के एलान के कुछ देर बाद विराट कोहली को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। माना जा रहा है कि कोहली अपनी फैमिली के साथ लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि, आईपीएल 2025 के अपकमिंग शेड्यूल के अनाउंसमेंट के बाद वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरू के साथ वापस जुड़ जाएंगे। 

यह भी पढ़े : जीतकर भी अंक तालिका में टॉप पर नहीं पहुंची गुजरात, इस टीम को बिना हारे हुआ नुकसान

क्या कहा दिग्गज क्रिकेटरों ने कोहली के समाया के बाद

सचिन तेंदुलकर
Virendra Sehwag
BCCI
भारतीय कोच गौतम गंभीर
युवराज सिंह
Tagged:

Social Icons