Home / खेल / IPL 2025: SRH के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, टी20 में लगाया दोहरा शतक

IPL 2025: SRH के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट लेकर रचा इतिहास, टी20 में लगाया दोहरा शतक

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा कारनामा किया है। विशाखापत्तनम में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में स्टार्क ने सिर्फ 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे वह टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा कारनामा किया है। विशाखापत्तनम में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में स्टार्क ने सिर्फ 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे वह टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करने वाले चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो गए। 

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स टीम प्रोफाइल और विश्लेषण, इतिहास-रिकॉर्ड, स्क्वॉड और मालिक की जानाकरी

IPL में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने स्टार्क

टी20 में 200 विकेट पूरा करने के साथ-साथ ही स्टार्क ने कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने, जबकि इससे पहले ये उपलब्धि सिर्फ अमित मिश्रा के नाम थी। साथ ही वह दिल्ली की तरफ से ये कारनामा करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी भी बने। 

डिप्रेशन और जान से मारने की धमकी, Varun Chakravati ने याद किया वो समय, जब जिंदगी में आ गया था अंधेरा

तलाक की अफवाहों के बीच चहल के पोस्ट से मचा बवाल,क्या एक और होगा तलाक ?

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन स्टार्क की धारदार गेंदबाजी के आगे टीम महज 18.4 ओवर में 163 रन पर सिमट गई। स्टार्क ने हर्षल पटेल और वियान मल्डर समेत 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया

यह भी पढ़े : RR vs CSK: राजस्थान ने आईपीएल 2025 में खोला जीत का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

Tagged:

Social Icons