Home / Bollywood / Coolie Vs War 2: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन किसका रहा कब्जा? जानें कितनी हुई कमाई

Coolie Vs War 2: रजनीकांत या ऋतिक रोशन, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन किसका रहा कब्जा? जानें कितनी हुई कमाई

कुली और वॉर 2 की चौथे दिन की कमाई
Image Source : INSTAGRAM/@LOKESH.KANAGRAJ/HRITHIKROSHAN

सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में मौजूद हैं, जो अलग-अलग जॉनर की हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं। लॉन्ग वीकेंड को देखते हुए इस गुरुवार यानी 14 अगस्त को दो बड़ी फिल्में रिलीज की गईं। पहली तो सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर ‘कुली’ और दूसरी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’। बड़े-बड़े सुपरस्टार्स वाली दोनों ही फिल्मों ने धमाकेदार आगाज किया और पहले दिन 50 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं और संडे भी जा चुका है। तो चलिए जानते हैं कि चौथे दिन यानी रविवार को कुली और वॉर 2 का हाल क्या रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रजनीकांत और नागार्जुन की कुली की चौथे दिन की कमाई

रजनीकांत की फिल्म उनके फैंस के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि उत्सव होती है, जो उनके फैन धूमधाम से मनाते हैं। फिल्म के ऐलान से लेकर रिलीज तक, थलाइवा के फैंस फिल्म को लेकर अपना पूरा सपोर्ट दिखाते हैं और कुली के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। कुली को रिलीज हुए 4 दिन ही हुए हैं और फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच गई है। चौथे दिन रजनीकांत की फिल्म ने 34 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके साथ फिल्म का अब तक का कलेक्शन 193.25 करोड़ पहुंच गया है।

कुली का ओपनिंग डे कलेक्शन

रजनीकांत, नागार्जुन, सौबिन शाहिर और श्रुति हासन स्टारर ‘कुली’ ने पहले दिन ही 65 करोड़ का कलेक्शन किया। जिसमें सबसे ज्यादा कमाई तमिल भाषा में की। वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 54.75 करोड़ और तीसरे दिन 39.5 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 34 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके साथ फिल्म का चार दिनों का कलेक्शन 193.25 करोड़ हो गया है। इसी के साथ पांचवे दिन थलाइवा की फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

चौथे दिन कैसा रहा वॉर 2 का हाल?

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ भी 14 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रजनीकांत की कुली को जबरदस्त टक्कर देती दिखी। चौथे दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। रजनीकांत की फिल्म ने जहां 34 करोड़ की कमाई की वहीं ‘वॉर 2’ ने रविवार को 31 करोड़ कमाए। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन 33.25 करोड़, दूसरे दिन 57.35 करोड़ और पहले दिन 52 करोड़ का कलेक्शन किया था। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित वॉर 2, 2019 में रिलीज हुई वॉर का सीक्वल है, जिसमें पुरानी कहानी को आगे बढ़ाया गया है।

Tagged:

Social Icons