मुंबई. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के घर ईडी का छापा. शिल्पा के पति के आवास सहित कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई. अधिकारी राज कुंद्रा से पूछताछ कर रहे हैं. जांच एजेंसी द्वारा 15 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. महाराष्ट्र सहित उत्तरप्रदेश के कई शहरों में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह रेड मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील कंटेंट बनाने और उसके डिस्ट्रीब्यूशन पर बैन लगने वाले मामले से भी जुड़ी है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने पहले राज कुंद्रा को गिरफ्तार भी किया था.
इस मामले में राज कुंद्रा को साल 2021 में मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया था और बाद में ज़मानत दे दी थी. इन दिनों वह अजय भारद्वाज से जुड़े बिटकॉइन धोखाधड़ी से संबंधित एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दायरे में हैं. ईडी शिल्पा के जुहू वाले बंगले को जांच करने के लिए कब्जे में ले रखा है.
राज कुंद्रा के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज
ऐसा दावा किया जा रहा है कि राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को ऑनरशिप (मालिकाना हक) ट्रांसफर करने से पहले फ़्लैट हासिल करने के लिए अवैध धन का उपयोग किया. राज पर पोर्नोग्राफी (एडल्ट) कंटेंट मामले में संलिप्तता का भी आरोप है. उन पर भारतीय दंड संहिता, महिलाओं का अश्लील चित्रण (रोकथाम) अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम समेत कई कानूनी प्रावधानों के तहत आरोप हैं.
इस एप के जरिए एडल्ट कंटेंट बना रहे थे राज कुंद्रा
बता दें, राज कुंद्रा ने ‘हॉटशॉट्स’ ऐप के जरिए एडल्ड वीडियो स्ट्रीम किए, जिसे तब से एप्पल और गूगग ने अपने-अपने प्ले स्टोर से हटा दिया था. राज इस एप के जरिए ब्रिटेन की कंपनी कोएडल्ट कंटेंट बेचते थे, जोकि सब्क्रिप्शन बेस्ड था. आईटी डायरेक्टर, रयान थोरपे, ऐप के ऑपरेशन और फाइनेंशियल डीलिंग पर नजर रखते थे. राज पूछताछ के दौरान बताया था कि उन्होंने 2019 में ‘हॉटशॉट्स’ को 25,000 अमेरिकी डॉलर में बेचा था और आर्म्स प्राइम मीडिया की स्थापना की थी.
READ THID : सर्दियों में जोड़ों के दर्द को चूस लेंगे ये 7 टिप्स, सप्ताह भर के अंदर में दिखेगा फर्क, आजमा के देख लीजिए