Image Source : SCREENGRAB/X/@RUSHIII_12
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2025 का सीजन खत्म होने के बाद से एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने के बाद रोहित अब वनडे में ही खेलते हुए दिखाई देंगे। टीम इंडिया को अपनी अगली वनडे सीरीज अक्टूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन मैचों की खेलनी है। रोहित जो अभी मुंबई में अपने घर पर है उन्होंने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी नई कार लैम्बॉर्गिनी चलाते हुए दिखाई दिए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हिटमैन रोहित ने ऐसे जीत लिया फैन का दिल
रोहित शर्मा अपनी नई लैम्बॉर्गिनी कार को चला रहे थे, जिसमें इसी दौरान वह मुंबई के ट्रैफिक जाम में फंस गए। रोहित के साथ कोई उस दौरान कार में बैठा भी हुआ था। वहीं एक फैन ने रोहित का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है। रोहित ने उस फैन का अभिवादन स्वीकार किया। रोहित ने जब देखा कि फैन उनका वीडियो बना रहा है तो उन्होंने हाथ हिलाकर उसे रिएक्शन दिया। जिस फैन ने रोहित का ये वीडियो पोस्ट किया है उसने लिखा कि रोहित शर्मा अपनी नई लैम्बॉर्गिनी कार के साथ ट्रैफिक में फंस गए। वह अपनी ट्रेनिंग खत्म कर घर वापस जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक फैन की तरफ हाथ भी हिलाया।
रोहित की मैदान पर वापसी का फैंस कर रहे इंतजार
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पिछला इंटरनेशनल मुकाबला इस साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में फाइनल मुकाबले के तौर पर खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया को इस साल अभी ऑस्ट्रेलिया के अलावा घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, वहीं अगले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने का मौका मिलेगा और इन सभी में फैंस को रोहित शर्मा के खेलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें
एशिया कप 2025 में संजू सैमसन किस पोजीशन पर खेलेंगे, क्या अभी से शुरू की तैयारी?