डूंगरपुर: चौरासी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को प्रचार समय सीमा समाप्ती से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस और भारत आदिवासी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजा ने तो देश को गंजा कर दिया. उन्होंने कहा कि सांसद राजकुमार रोत जब पहली बार विधायक बने तब कांग्रेस की सरकार ने उन्हें परेशान किया. उस समय किसी आदिवासी पर अत्याचार नहीं हो, इसलिए वे उन्हें छुड़ाने गए, लेकिन राजकुमार अब भूल गए हैं.वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सभास्थल से एक किमी दूर आदिवासी शंकरलाल डामोर के घर पूजा-अर्चना की और चाय पी. इसके बाद मुख्यमंत्री के साथ परिवार के लोगों ने फोटो भी खिंचवाया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सभा में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कारीलालजी वो व्यक्ति हैं जो अपने सभी काम छोड़कर जनता की सेवा में लगते हैं. ये वो भूमि है जो आदिवासी भाइयों ने कंधे से कंधा मिलाकर अंग्रेजों के खिलाफ गोविंद गुरूजी के नेतृत्व में मातृभूमि के गौरव के लिए प्राणों की आहूति दी थी। प्रकृति की गोद में बसा यह वागड़ क्षेत्र राजस्थान के मस्तक पर मुकुट के समान है।
उन्होंने कहा कि 11 महीने हमारी सरकार को हुए हैं, अगर सबसे ज्यादा मैं कहीं आया हूं तो वागड़ की धरती पर आया हूं। क्षेत्र की समस्याएं सरकार की प्राथमिकता है. बिना किसी के आए मैंने बजट में कई घोषणाएं की. 125 करोड़ की लागत से सोम कमला, भीखा भाई सागवाड़ा परियोजना की घोषणा की. इस योजना से चौरासी विधानसभा को काफी लाभ पहुंचेगा। हमने 2 साल का कैलेंडर जारी किया है. हमने युवाओं से कहा है कि आप तैयारी करो. 5 साल में हमने 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया है। इस साल हमने एक लाख नौकरियों का वादा किया है. 33 हजार नियुक्ति पत्र हमने दे दिए हैं।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री भजनलाल बोले- कमर तोड़ जोर लगा, पापा जी को बुला लो, धारा 370 की बहाली अब नहीं
News Store न्यूज़ स्टोर
विज्ञापन के लिए संपर्क करे..
newsstorelive@gmail.com
सच्ची व ताज़ा खबरों के लिए बने रहिये हमारे साथ
News Store न्यूज़ स्टोर
विज्ञापन के लिए संपर्क करे..
newsstorelive@gmail.com
सच्ची व ताज़ा खबरों के लिए बने रहिये हमारे साथ
News Store न्यूज़ स्टोर
विज्ञापन के लिए संपर्क करे..
newsstorelive@gmail.com
सच्ची व ताज़ा खबरों के लिए बने रहिये हमारे साथ