Image Source : GETTY
Mohammed Siraj Net Worth 2025: टीम इंडिया के लिए खेलना हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है, लेकिन ये सपना कुछ लोगों का ही पूरा हो पाता है। हालांकि, असली परीक्षा टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद शुरू होती है। मैदान पर जब तक परफॉर्मेंस दे रहे हैं, तब तक आपकी टीम में जगह पक्की है। वरना दूसरा खिलाड़ी आपकी जगह लेने के लिए हमेशा तैयार रहता है। यही वजह है कि टीम इंडिया खिलाड़ियों पर हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन देने का प्रेशर बना रहता है। ऐसे ही खिलाड़ी हैं मोहम्मद सिराज जो मुश्किल परिस्थितियों में परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं। बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन उन्होंने अपनी इस काबिलियत को साबित कर दिखाया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एक वक्त इंग्लैंड की आधी टीम 84 रन पर पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक ने 300 से ज्यादा रनों की साझेदारी करते हुए टीम इंडिया पर दवाब बनाने की कोशिश की। यहां मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और लोअर ऑर्डर को बुरी तरह झकझोरते हुए 6 विकेट अपने नाम कर लिए और इंग्लैंड को 407 रनों पर ऑलआउट करने में अहम योगदान दिया। इस शानदार प्रदर्शन के बाद सिराज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
सिराज की हर साल होती है जमकर कमाई
हैदराबाद की गलियों से निकलकर सिराज ने अपने दमदार प्रदर्शन से ना सिर्फ टीम इंडिया में जगह पक्की की है, बल्कि IPL में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। आइए जानते हैं सिराज की कुल संपत्ति और उनकी कमाई के बारे में।
मोहम्मद सिराज IPL और टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों में शुमार होते हैं। यही वजह है कि साल दर साल उनकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वह BCCI के ग्रेड A कैटेगरी के खिलाड़ी हैं और सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी पाते हैं। इसके अलावा हर इंटरनेशनल मैच के लिए अलग से फीस मिलती है।
साल 2017 में पहली बार मोहम्मद सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके अगले साल वह RCB चले गए जहां उन्हें 2021 तक हर साल 2.6 करोड़ रुपये मिले। फिर आया साल 2022 जब आरसीबी ने उन्हें जबरदस्त फायदा देते हुए 7 करोड़ में रिटेन किया। 2024 तक वह RCB में रहे और फिर 2025 में 12.25 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटन्स से जुड़ गए। पहले सीजन के बाद से सिराज की IPL कमाई लगभग 6 गुना बढ़ चुकी है।
सिराज के पास बेहतरीन कार कलेक्शन
तेज गेंदबाजी के अलावा सिराज अपने शौक के लिए भी जाने जाते हैं। उनके पास लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें BMW, Range Rover Vogue, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास (1.80 करोड़), Fortuner और महिंद्रा थार एसयूवी जैसी एक से बढ़कर एक गाड़ियां शामिल हैं। बता दें, आनंद महिंद्रा ने सिराज को थार गिफ्ट में दी थी। हैदराबाद में उनका एक आलीशान घर भी है, जिसकी कीमत 13 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा सिराज कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं, जिससे उनकी कमाई लगातार बढ़ रही है। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट भी खोला है।
मोहम्मद सिराज ने बेहद साधारण परिवार से निकलकर अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है, वह वाकई प्रेरणादायक है। आज वह न सिर्फ टीम इंडिया के भरोसेमंद गेंदबाज हैं, बल्कि एक सफल क्रिकेट स्टार भी बन चुके हैं। यही कारण है कि उनकी संपत्ति और कमाई साल दर साल बढ़ती जा रही है।
Disclaimer: (इस आर्टिकल में नेटवर्थ के आंकड़े सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी पर आधारित अनुमान हैं।News Store किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)
मोहम्मद सिराज की आखिर कितनी है संपत्ति, टीम इंडिया और IPL में खेलकर होती है इतनी कमाई