Home / Blog / भूल जाएंगे ‘मिर्जापुर’, ओटीटी पर ट्रेंड कर रही ये क्राइम थ्रिलर सीरीज, कहानी देख खुल जाएंगे दिमाग के पुर्जे

भूल जाएंगे ‘मिर्जापुर’, ओटीटी पर ट्रेंड कर रही ये क्राइम थ्रिलर सीरीज, कहानी देख खुल जाएंगे दिमाग के पुर्जे

इस सीरीज के आगे भूल जाएंगे ‘मिर्जापुर’
Image Source : INSTAGRAM

वीकेंड का इंतजार हर किसी को होता है और उस दिन अगर कुछ अच्छा देखने को न मिले तो दिमाग का दही हो जाता है। लेकिन, आज हम आपके छुट्टी वाले दिन को शानदार बनाने के लिए एक बेहतरीन वेब सीरीज लाए हैं। जिसे आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं और घर बैठकर इसका मजा लिया जा सकता है। यह एक हिंदी थ्रिलर सीरीज हैं, जिसमें आपको कहानी के शुरू से ही जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिलेगा। इस सीरीज को देखने के बाद आप ‘मिर्जापुर’ भूल जाएंगे क्योंकि इसकी कहानी बहुत जबरदस्त है। साल 2025 में आई इस सीरीज ने दर्शकों के दिमाग को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। इसकी कहानी से लेकर कास्ट भी बेहद ही शानदार है, जिसमें आपको हर कदम पर दिल दहला देने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सीरीज के आगे भूल जाएंगे ‘मिर्जापुर’

इस वेब सीरीज का नाम ‘कनखजूरा’ है। 8 एपिसोड की इस धांसू सीरीज ने 30 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक दी और 24 घंटे में ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई। सीरीज के नाम की तरह ही इसकी कहानी है जो इसे दूसरी क्राइम थ्रिलर से बेहतर बनाती है। खास बात ये है कि सीरीज आते ही सोनी लिव पर 2025 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन चुकी है। रिलीज के महज तीन दिन के अंदर ही इसे 1.8 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस सीरीज में मशहूर एक्टर में मोहित रैना है। इसमें इन्होंने मैक्स का रोल निभाया है।

दिमाग भन्ना देगी कहानी

इस सीरीज को गोवा में शूट किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि मैक्स का छोटा भाई आशू है, जिसका रोल सीरीज में रोशन मैथ्यू ने प्ले किया है। इसमें दिखाया गया है कि आशु 14 साल की जेल काटने के बाद अपने बड़े भाई मैक्स के पास लौटता है। जहां पर पार्टी चल रही होती है। मैक्स की पत्नी, दो दोस्त शार्दुल और पेट्रो उसका इंतजार कर रहे हैं। आशु अपने बड़े भाई मैक्स के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में उसकी मदद करने की बात कहता है, लेकिन वो उस मना कर देता है। मैक्स सीरीज में अपने भाई को कहता है कि वो राक्षस वाली खोपड़ी है।

दिल दहला देने वाला सीन

अपने निष्कर्ष पर पहुंचते-पहुंचते जब मैक्स अपनी पुरानी जिंदगी में वापस जाने के बारे में सोचता है, तो उसे कई पुराने छिपे हुए राज पता चलते हैं। यहां तक कि एक ट्विस्ट यह भी है कि मैक्स अपने भाई को उसकी पत्नी और बच्चे से दूर रहने को कहता है। इस बीच रोशन के दिमाग में कुछ ऐसा चल रहा होता है कि कोई सोच भी नहीं सकता है। सीरीज का निर्देशन चंदन अरोड़ा ने किया है, जबकि अजय राय ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस सीरीज को IMDb पर रेटिंग 6.9 मिली है। इसमें त्रिनेत्र हलधर गुम्माराजू, सारा जेन डायस, निनाद कामत, महेश शेट्टी और हीबा शाह  हैं।

यह भी पढ़ें : इस खिलाड़ी ने हासिल की हैट्रिक, एक ओवर में झटके 4 विकेट; विरोधी टीम हुई चित

Tagged:

Social Icons