बॉलीवुड के सबसे सम्मानित और मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन आज 82 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. उनकी उम्र के और उनके दौर के लगभग सभी सितारें इंडस्ट्री से दूर हैं. हालांकि अमिताभ अब तक ना थके हैं और न रूके हैं. उनकी सक्सेस का मूल मंत्र है काम करते रहो. अमिताभ ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. अपनी फिल्मों और किरदार के लिए बिग बी कड़ी मेहनत करते हैं. वो कई बार इंजरी में भी काम करने से नहीं कतराए. हालांकि 1983 की फिल्म ‘कुली’ के सेट पर तो बिग बी के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया था.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बिग बी जब पुनीत इस्सर के साथ एक फाइट सीन को शूट कर रहे थे तो गलती से पुनीत का मुक्का अमिताभ बच्चन के पेट में बहुत जोर से लग गया था. इस वजह से अमिताभ बुरी तरह घायल हो गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां वो कई दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे. डॉक्टर्स भी उनकी हालत देखकर हाथ खड़े कर चुके थे, हालांकि बिग बी कई दिनों के इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस फिल्म ने बिग बी को मौत के मुंह में पहुंचा दिया था उसका बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था? आइए जानते हैं कि अमिताभ की कुली ने कितनी कमाई की थी?

कुली के सेट पर बिग बी संग हुआ था हादसा (फोटो- फेसबुक)
ये भी पढ़ें:
कुली में बिग बी संग इन सितारों ने किया था काम
कुली अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही. इसका डायरेक्शन मनमोहन देसाई और प्रयाग राज ने मिलकर किया था. इसमें अमिताभ ने इकबाल खान का किरदार निभाया था. जबकि कादर खान, जफर खान के किरदार में थे. ऋषि कपूर के किरदार का नाम सन्नी था और रति अग्निहोत्री जूली डी’ कोस्टा के किरदार में नजर आई थीं. इनके अलावा वहीदा रहमान, पुनीत इस्सर, नीलू फुले, शोमा आनंद, ओम शिवपुरी और सुरेश ओबेरॉय जैसे कलाकारों ने भी इस पिक्चर में काम किया था.
ब्लॉकबस्टर हुई थी ‘कुली’
2 दिसंबर 1983 को रिलीज हुई कुली दर्शकों को इस कदर पसंद आई कि ये फिल्म टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसे मेकर्स ने 3 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था, जबकि इसकी कुल कमाई करीब 18 करोड़ रुपये हुई थी.