Home / Bollywood / जब आमिर खान ने बनाया 46 साल पुरानी फिल्म का रीमेक, बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ऐसा हाल

जब आमिर खान ने बनाया 46 साल पुरानी फिल्म का रीमेक, बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ऐसा हाल

बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान अपने 37 साल के करियर में कई बार बॉक्स ऑफिस को रौशन कर चुके हैं. आमिर चाहे कम फिल्में करते हैं, लेकिन उनकी फिल्में ताबड़तोड़ कमाई करती हैं. आमिर रीमेक फिल्मों में काम करने में भी पीछे नहीं रहे हैं. अपने अब तक के करियर में वो दर्जनभर फिल्मों के रीमेक बना चुके हैं. आज हम आपको उनकी 1992 की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जो एक हॉलीवुड फिल्म का रीमेक थी.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

साल 1988 में फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बतौर लीड एक्टर अपना डेब्यू करने वाले आमिर खान ने कई विदेशी फिल्मों के हिंदी रीमेक में काम किया है. आमिर ‘ब्रेकिंग अवे’ नाम की फिल्म के हिंदी रीमेक में भी काम कर चुके हैं. ब्रेकिंग अवे हिंदी में बनकर आज से 33 साल पहले रिलीज हुई थी. आइए जानते हैं कि इसका बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल हुआ था?

46 साल पहले आई थीं ‘ब्रेकिंग अवे’

ब्रेकिंग अवे 46 साल पहले यानी 979 में रिलीज हुई थी. ये हॉलीवुड स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म अमेरिका में 13 जुलाई 1979 को रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन पीटर येट्स ने किया था और इसमें डेनिस क्रिस्टोफर, डेनिस कवायद और डेनियल सर्टन ने अहम रोल निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर इसने सफलता हासिल की थी.

‘जो जीता वही सिकंदर’ का क्या हाल हुआ?

बॉक्स ऑफिस पर सफल रही ब्रेकिंग अवे का बाद में बॉलीवुड में रीमेक बना. नाम दिया गया ‘जो जीता वही सिंकदर’. इसमें अहम रोल आमिर खान ने निभाया था. 22 मई 1992 को रिलीज हुई फिल्म में दीपक तिजोरी, पूजा बेदी, आयशा जुल्का, कुलभूषण खरबंदा, मामिक सिंह और किरण जावेरी ने भी काम किया था.

जहां मंसूर खान इस फिल्म के डायरेक्टर थे तो वहीं आमिर के चाचा नासिर हुसैन इसके प्रोड्यूसर थे और उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में बनाई थी, इनमें जो जीता वही सिंकदर भी शामिल रही. ब्रेकिंग अवे की तरह ही बड़े पर्दे पर जो जीता वही सिकंदर ने भी सफलता हासिल की थी. 2 करोड़ में बनी फिल्म ने भारत में 4 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 6.60 करोड़ रुपये हुई थी और फिल्म टिकट खिड़की पर हिट साबित हुई.

Tagged:

Social Icons