“संभव है कि पाकिस्तान भारत के ख़िलाफ़ क्रिकेट खेलना बंद कर सकता है. अगर मैं पद पर होता तो हां, शायद मैंने ये कड़ा कदम उठाया होता.”
पाकिस्तान के पूर्व विकेट-कीपर बल्लेबाज़ राशिद लतीफ़ ने समाचार एजेंसी पीटीआई से इंटरव्यू में यह बात कही है.
तीन महीने बाद पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी का आयोजन होना है लेकिन अभी तक इस बात पर्दा नहीं उठा है कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2021 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए बतौर मेज़बान पाकिस्तान के नाम की घोषणा की थी और तभी से भारत के जाने को लेकर सवाल उठने लगे थे.
READ THIS : टीम इंडिया के सामने अभी से टेंशन, ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में मिलेगी घातक पिच
अब जैसे-जैसे टू्र्नामेंट शुरू होने की तारीख़ नज़दीक आ रही है, इस मामले पर पाकिस्तान की तरफ़ से लगातार बयान भी सामने आ रहे हैं. लेकिन भारत ने अभी तक सार्वजनिक रूप से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
भारतीय टीम आख़िरी बार साल 2008 में एशिया कप में हिस्सा लेने पाकिस्तान पहुंची थी, जिसके फ़ाइनल में श्रीलंका ने भारत को 100 रन से हराया था.
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के टूर की घोषणा कर दी है. 16 नवंबर से इस्लामाबाद से होकर ट्रॉफ़ी को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर भी भेजा जाएगा.