शुभमन गिल इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 585 रन बना लिए हैं. गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं लेकिन उनका एक खास दोस्त चाहता है कि अब उन्हें जल्द आउट किया जाए और गिल को कोई रिकॉर्ड तोड़ने नहीं दिया जाए. गिल का ये खास दोस्त लगातार 2 महीने गिल के साथ था लेकिन अब वो ही उनके आउट होने की बातें कर रहा है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर किसने ऐसी बात कही है?
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिल को आउट होते देखना चाहता है दोस्त
जो दोस्त गिल को आउट होते देखना चाहता है वो कोई और नहीं बल्कि जॉस बटलर हैं. जॉस बटलर ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले एक पॉडकास्ट में कहा कि इंग्लैंड को हर हाल में ऐसी रणनीति बनानी होगी जिससे टीम इंडिया हार जाए. बटलर ने कहा कि शुभमन गिल को और ज्यादा रिकॉर्ड्स बनाने से रोकना होगा. लॉर्ड्स में उन्हें रोकना जरूरी है. बटलर ने कहा, ‘उम्मीद है कि गिल और ज्यादा रिकॉर्ड ना तोड़े, उन्हें आउट करने का रास्ता निकालना होगा.’ बता दें गिल और बटलर दोनों अच्छे दोस्त हैं. दोनों आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं.
बटलर ने बताई गिल की कामयाबी की वजह
वैसे जॉस बटलर ने शुभमन गिल की कामयाबी की वजह भी बताई. बटलर ने कहा, ‘गिल के साथ मैंने आईपीएल में कुछ मैच खेले हैं. वो बल्लेबाजी में बेसिक ड्रिल करते हैं. वो अंडरआर्म ड्रिल्स काफी ज्यादा करते है, ताकि उनकी शेप अच्छी हो. आप सोच रहे होंगे कि एक टेस्ट क्रिकेटर अंडर आर्म ड्रिल क्यों कर रहा है लेकिन ये सिर्फ मसल मेमरी के लिए है. सही पोजिशन पर आना और गेंद को लेट खेलना, यही शुभमन गिल करते रहते हैं.’ बटलर ने बताया कि गिल की ताकत गेंद को ग्राउंड पर ही रखना है. वो ग्राउंड शॉट्स खेलने में विश्वास रखते हैं और यही हर दिग्गज का फॉर्मूला रहा है.
शुभमन गिल की रैंकिंग में छलांग
शुभमन गिल की बात करें तो इस खिलाड़ी ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है. ये खिलाड़ी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गया है. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले गिल 25वें नंबर पर थे लेकिन दो टेस्ट के बाद वो छठे नंबर पर हैं.