Home / खेल / इस खिलाड़ी ने हासिल की हैट्रिक, एक ओवर में झटके 4 विकेट; विरोधी टीम हुई चित

इस खिलाड़ी ने हासिल की हैट्रिक, एक ओवर में झटके 4 विकेट; विरोधी टीम हुई चित

बेन सैंडरसन
Image Source : GETTY

बाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में नॉर्थम्पटनशायर की टीम ने वॉरसेस्टरशायर को पटखनी दी है। इस मैच में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए। इसके बाद वॉरसेस्टरशायर की टीम 159 रन ही बना सकी। नॉर्थम्पटनशायर के लिए बेन सैंडरसन सबसे बड़े हीरो साबित हुए और कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने मैच में हैट्रिक सहित कुल 6 विकेट हासिल किए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मैच में बेन सैंडरसन ने दिए सिर्फ 8 रन

वॉरसेस्टरशायर की टीम के खिलाफ बेन सैंडरसन ने चार ओवर में सिर्फ 8 रन दिए और 6 विकेट हासिल किए। उनके आगे विरोधी टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उनकी वजह से ही नॉर्थम्पटनशायर की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। उनकी कसी हुई गेंदबाजी का कमाल था कि वॉरसेस्टरशायर के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए।

ओवर की पहली गेंद पर हासिल किया था विकेट

वॉरसेस्टरशायर के खिलाफ 19वां ओवर बेन सैंडरसन ने फेंका। इस ओवर की पहली गेंद पर टॉम हीनली आउट हो गए। इसके बाद दूसरी गेंद पर एक रन आया। फिर तीसरी गेंद डॉट रही। फिर उन्होंने अगली तीन गेंदों में लगातार तीन विकेट झटके और हैट्रिक हासिल कर ली। चौथी गेंद पर बेन ड्वार्शुइस को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद पांचवीं गेंद पर एडम फिंच को आउट किया। वहीं छठी गेंद पर जैकब डफी को आउट किया और इस तरह से उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। उन्होंने ओवर में कुल चार विकेट चटकाए।

नॉर्थम्पटनशायर के बल्लेबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन

नॉर्थम्पटनशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 190 रन बनाए थे। टीम के लिए रिकार्डो वास्कोनसेलोस ने अर्धशतक जड़ते हुए 59 रन बनाए। वहीं कप्तान डेविड विली और रवि बोपारा ने 36-36 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही। इसके बाद वॉरसेस्टरशायर की तरफ से गैरेथ रोडरिक ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। एडम होस ने 27 रन बनाए। लेकिन बेन सैंडरसन की गेंदबाजी के आगे पूरी टीम सिर्फ 159 रनों पर ही सिमट गई।

यह भी पढ़ें : फील्डिंग को लेकर इन खिलाड़ियों में होती थी नोकझोंक, अब जाकर हुआ खुलासा

Tagged:

Social Icons