Image Source : YOUTUBE/SHEMAROO MOVIES
दिव्या भारती बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में से रहीं, जिन्होंने अपने छोटे से करियर में ही इतना स्टारडम हासिल कर लिया, जितना हासिल करने में अन्य स्टार्स को सालों-साल गुजर जाते हैं। उन्होंने 1990 में तेलुगु फिल्म ‘बॉब्बिली राजा’ से डेब्यू किया और फिर 1992 में ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाए। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल लीड रोल में थे। दिव्या भारती अपने 4 साल के करियर में ही दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ने में सफल रहीं, जो आज तक नहीं मिट सकी है। मगर 1993 में उनके निधन की खबर ने सबको चौंका दिया। दिव्या भारती के निधन के सालों बाद उनकी कजिन सिस्टर कायनात अरोड़ा ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिल सकी, जिसकी उन्हें चाह थी। हाल ही में कायनात अरोड़ा ने फिल्मी दुनिया में अपने अनुभव के बारे में बात की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!संजय दत्त-अजीत कुमार ने दी इंडस्ट्री छोड़ने की नसीहत
कायनात अरोड़ा ने आईएएनएस के साथ बातचीत में बॉलीवुड में अपने करियर और अनुभव के बारे में बात की। बातचीत के दौरान कायनात ने कहा कि अगर वह दिव्या भारती की बहन नहीं होतीं तो शायद आज उनका करियर किसी और दिशा में होता। इसी के साथ उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन्हें एक बार संजय दत्त और अजीत कुमार जैसे स्टार्स ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने तक की नसीहत दे दी थी। उन्होंने इसके पीछे की वजह के बारे में भी खुलकर बात की।
दिव्या भारती की कजिन न होती तो बेहतर होता करियर- कायनात
कायनात अरोड़ा ने ‘मनकथा’ में अजीत के साथ काम किया था। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘अजीत ने मुझसे एक बार कहा था- कायनात, तुम बहुत ही सिंपल हो। तुम्हें पूरी तरह तैयार रहना होगा, क्योंकि तुम्हारे लिए ये सफर आसान नहीं होगा।’ कायनात आगे कहती हैं- ‘अगर दिव्या भारती मेरी कजिन ना होतीं तो मेरा करियर शायद इससे बेहतर होता, फिर भी मैं उनकी सबसे बड़ी फैन हूं।’ कायनात ने दावा किया कि संजय दत्त ने भी उन्हें यही सलाह दी थी। कायनात के अनुसार, संजय दत्त का भी यही कहना था कि उन्हें फिल्मी दुनिया छोड़ने की भी सलाह दी थी।
2010 में किया था डेब्यू
आपको बता दें कि, कायनात अरोड़ा का असली नाम चारू अरोड़ा है और वह दिव्या भारती की सेकेंड कजिन हैं। कायनात की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर ‘खट्टा-मीठा’ से अपना करियर शुरू किया था, जो 2010 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में नजर आई थीं। इसके अलावा कायनात अरोड़ा लैला ओ लैला,ग्रैंड मस्ती और फरार जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।