Home / Bollywood / कौन हैं शाहरुख खान की बहन शहनाज? DDLJ के शूट के बीच हुआ कुछ ऐसा, ले जाना पड़ा विदेश

कौन हैं शाहरुख खान की बहन शहनाज? DDLJ के शूट के बीच हुआ कुछ ऐसा, ले जाना पड़ा विदेश

अभिनेता शाहरुख खान अपने अब तक के बॉलीवुड करियर में ढेरों हिट फिल्में दे चुके हैं. 33 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव शाहरुख ने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ भी शाहरुख के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. ये न सिर्फ शाहरुख की बल्कि बॉलीवुड की भी सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है. हालांकि इस फिल्म के शूट के वक्त शाहरुख को अचानक अपनी बहन के लिए स्विट्जरलैंड जाना पड़ा था.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शाहरुख खान की ये पिक्चर 1995 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने में कामयाब हुई. लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान शाहरुख अपनी बहन शहनाज लाला रुख खान की तबीयत को लेकर भी चिंतित थे. इसी बीच अभिनेता उन्हें इलाज के लिए विदेश ले गए थे.

पिता के निधन के बाद डिप्रेशन में थीं शहनाज

शाहरुख खान की बहन शहनाज लाला रुख खान अभिनेता से करीब 6 साल बड़ी हैं. 65 वर्षीय शहनाज और शाहरुख ने अपने पैरेंट्स को कम उम्र में ही खो दिया था. जब शाहरुख 16 साल के तब पिता ताज मोहम्मद खान का निधन हो गया था. जबकि 25 की उम्र में उनके सिर से मां लतीफ फातिमा खान का साया भी उठ गया था. बताया जाता है कि पिता ताज मोहम्मद के निधन के बाद शहनाज को बड़ा झटका लगा था. पिता की मौत के सदमे में वो डिप्रेशन में चली गईं थीं और अक्सर बीमार रहती थीं.

शहनाज ने खो दिया था मानसिक संतुलन

शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि पिता की मौत के बाद उनकी बड़ी बहन का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था. दो साल तक शहनाज इस सदमे से उबर नहीं पाईं. अक्सर उनकी तबीयत बिगड़ती रहती थी. शाहरुख जब ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की शूटिंग कर रहे थे तब भी शहनाज की तबीयत बिगड़ गई थी. तब अभिनेता अपनी बहन को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए स्विट्जरलैंड ले गए थे. अभिनेता ने बताया था मैं जब फिल्म के गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ शूट कर रहा था उस वक्त उनकी बहन का स्विट्जरलैंड में इलाज चल रहा था. वो पूरी तरह ठीक तो नहीं हुईं, लेकिन उनकी तबीयत में सुधार जरूर आया था.

Tagged:

Social Icons